राशनकार्डधारियों को दो माह का चावल अप्रैल में होगा वितरित
मुंगेली। खाद्य अधिकारी ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत माह अप्रैल एवं मई 2019 का खाद्यान्न राशनकार्डधारियों को माह अप्रैल में एक साथ वितरित किया जायेगा।
कलेक्टर ने समस्त राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि माह अप्रैल एवं मई 2019 के लिए पीडीएस के राशनकार्डधारियों को 2 माह के चावल का एकमुश्त वितरण माह अप्रैल 2019 में किये जाने हेतु 2 माह के आबंटन के अनुरूप खाद्यान्न का भण्डारण उचित मूल्यों की दुकानों में कराया जायें। प्रत्येक उचित मूल्य दुकान में लगभग 1 सप्ताह से 15 दिन तक चावल की बड़ी मात्रा रखने के लिये पर्याप्त व्यवस्था ग्राम पंचायत भवन, सामुदायिक भवन या अन्य शासकीय भवन में की जायें। उचित मूल्य दुकानों में नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा भण्डारित खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन निगरानी समिति के माध्यम से करायी जायें तथा खाद्य निरीक्षक एवं सहायक खाद्य अधिकारी से पुष्टि करा लिया जायें। यह सुनिश्चित किया जायें कि भण्डारित खाद्यान्न का किसी प्रकार से अफरा-तफरी एवं व्यपवर्तन न हो। राशनकार्डधारियों को दो माह का खाद्यान्न एकमुश्त वितरण करने के संबंध में सूचना हेतु जानकारी अंकित कर उचित मूल्य दुकान में सूचना पटल में प्रदर्शित की जायें। इसका संचार माध्यम एवं मुनादी के माध्यम से पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जायें।
विभाग द्वारा प्रत्येक उचित मूल्य दुकान में चावल महोत्सव का आयोजन लोकसभा चुनाव 2019 के आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुये नोडल अधिकारी के समक्ष राशन का वितरण कराया जायें। हितग्राहियों को वितरित किये गये राशन सामग्री की एंट्री राशनकार्ड में एवं वितरण रजिस्टर में की जायें। उचित मूल्य दुकानों में स्टॉक एवं वितरण रजिस्टर विधिवत संधारित की जायें। घोषणा पत्र में जानकारी नियमानुसार भरी जायें। माह अप्रैल 2019 में चावल उत्सव के आयोजन हेतु प्रत्येक उचित मूल्य दुकान हेतु नोडल अधिकारी की ड्यूटी लगाई जायें। नोडल अधिकारी द्वारा समय-सीमा में राशन सामग्री की भण्डारण और चावल उत्सव के दौरान वितरण के उपरांत वितरण रजिस्टर का निगरानी समिति के समक्ष सत्यापन किया जायेगा तथा वितरित चावल एवं अन्य सामग्री की जानकारी कार्यालय को प्रस्तुत किया जायें।