आइआइटी छात्र सिगरेट पीए तो जुर्माना
रायपुर। अखिल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) प्रबंधन पांच मार्च को हुई आगजनी का छात्रों को दोष दे रहा है। छात्रों को प्रबंधन ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार की सिगरेट, तम्बाकू या अन्य नशीली चीजें हॉस्टल में पाई गईं तो 10 हजार से लेकर एक लाख तक जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं दूसरी ओर प्रबंधन ने हॉस्टल में फायर सिस्टम न होने की बात नकार रहा है। साथ ही सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार छात्रों को हॉस्टल के अधीक्षक शिकायत करने पर फेल करने की धमकी दे रहे हैं। छात्र भी अपने भविष्य की चिंता में वापस उसी पोटा केबिन में रहने को मजबूर हैं।छात्रों के कई पालक शिकायत लेकर आइआइटी प्रबंधन के पास गए। वहीं प्रबंधन पालकों से मिल नहीं रहा है। कुछ पालकों से मुलाकात हुई तो उन्हें जांच का आश्वासन देकर चुप करा दिया गया है। छात्र भी रोजना डरे हुए पोटा केबिन में रहने को मजबूर हैं।