सृजनात्मक वातावरण हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला 13 को

सृजनात्मक वातावरण हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला 13 को

मुंगेली। समग्र शिक्षा के समावेशी शिक्षा के अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की समस्याओं तथा उनकी शिक्षा में आ रही बाधाओं को दूर कर संवेदनशील सृजनात्मक वातावरण निर्मित किये जाने हेतु एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला 13 मार्च 2019 को प्रात: 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक कलेक्टोरेट स्थित आगर संगोष्ठी सभाकक्ष में आयोजित किया गया है।

उक्त कार्यशाला में मुंगेली जिले के विकासखण्ड मुंगेली, लोरमी एवं पथरिया से विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, समस्त संकुल समन्वयक, प्रधानपाठक, शिक्षक एवं पालकगण उपस्थित होकर कार्यशाला में दिव्यांग बच्चों के अध्ययन में आने वाली परेशानियों एवं उन बाधाओं के निराकरण के संबंध में लाभ प्राप्त कर सकेंगे। आपका सहयोग विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के अध्ययन संबंधी भविष्य का निर्माण करने में सहायक सिद्ध होगा।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.