न्यूज़ डेस्क। TV सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता विवादों में घिर गई हैं। दरअसल, हाल ही में उन्होंने अपने एक वीडियो में दलित समुदाय के लिए जातिसूचक शब्द (भंगी) का इस्तेमाल किया, जिसके चलते वह नेटिजन्स के निशाने पर आ गईं। हालाँकि, सोशल मीडिया पर घिरने के बाद एक्ट्रेस ने अब माफी माँग ली है।
सोशल मीडिया पर मुनमुन दत्ता का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह अपने यूट्यूब डेब्यू और अपनी स्किन को लेकर कहती हैं कि वो किसी “भंगी” की तरह नहीं दिखाना चाहती हैं। इस “भंगी” वाले कमेंट पर उन्हें सोशल मीडिया पर घेर लिया गया।
वीडियो में वह कहती नजर आ रही हैं, “मेरे पास लिप टिंट है, जिसे मैंने अपने चेहरे पर ब्लश की तरह लगा लिया है, क्योंकि मैं बहुत जल्द यूट्यूब पर अपना डेब्यू करने वाली हूँ। मैं अच्छा दिखना चाहती हूँ, किसी भंगी की तरह नहीं दिखना चाहती हूँ।” एक्ट्रेस ने जिस अंदाज में इस वीडियो में “भंगी” शब्द का इस्तेमाल किया है, वो अब चर्चा में है।
"bh@ngi ki tarah nahi dikhna chahti"
So called influencer 🤬 pic.twitter.com/2hrJnIoBhj
— Economist Brainhumour saheb (retd) (@Brainhumour) May 10, 2021
इसके तुरंत बाद, सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्विटर पर #ArrestMunmunDutta को ट्रेंड करना शुरू कर दिया। उन्होंने माँग की कि एक्ट्रेस के खिलाफ SC/ST एक्ट लगाया जाए। हालाँकि इसके बाद दत्ता ने अपने वीडियो से संबंधित भाग को हटा दिया।
Actress Munmun Dutta uses casteist slur in a video she uploaded on youtube recently.
.
"I am coming on youtube and I want to look good don't want to look like a bhangi"
.
Trimmed that particular part from the video later on.
.@mmoonstar pic.twitter.com/HpJ9pUlO6f— Dalit Desk | दलित डेस्क (@dalitdesk) May 10, 2021
अपने इस वीडियो पर माफी माँगते हुए एक्ट्रेस ने ट्विटर पर एक नया पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ”यह एक वीडियो के संदर्भ में है, जिसे मैंने कल पोस्ट किया था, जहाँ मेरे द्वारा इस्तेमाल किए गए एक शब्द का गलत अर्थ लगाया गया है। यह अपमान, धमकी या किसी की भावनाओं को चोट पहुँचाने के इरादे से कभी नहीं कहा गया था। मेरी भाषा के कारण, मुझे सही मायने में इस शब्द के अर्थ के बारे में गलत जानकारी थी। एक बार जब मुझे इसके अर्थ से अवगत कराया गया, तो मैंने तुरंत उस भाग को निकाल दिया है।” उन्होंने हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में यह पोस्ट साझा किया है।
— Munmun Dutta (@moonstar4u) May 10, 2021
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, “मेरा हर जाति, पंथ व लिंग से हर एक व्यक्ति के लिए अत्यंत सम्मान है और समाज या राष्ट्र में उनके अपार योगदान को मैं स्वीकार करती हूँ। मैं ईमानादारी से हर एक व्यक्ति से माफी माँगना चाहती हूँ, जो शब्द के उपयोग से अनजाने में आहत हुए हैं और मुझे उसके लिए खेद है।
गौरतलब है कि मुनमुन दत्ता पिछले 10 सालों से TV सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हिस्सा रही हैं। उन्हें दर्शक बेहद पसंद करते हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी, जिसके बाद उन्होंने साल 2006 में कमल हासन की फिल्म ‘मुंबई एक्सप्रेस’ से बॉलीवुड में कदम रखा था।