स्वाधीनता सेनानी पं. ज्वाला प्रसाद शर्मा को राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई
महासमुंद। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व गायत्री परिवार के सिद्ध युगप्रणेता पंडित ज्वाला प्रसाद शर्मा नहींं रहे। वे 95 वर्ष के थे। उन्होंने 8-9 मार्च की रात रायपुर के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। अंतिम संस्कार महासमुंद के मुक्तिधाम में शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। अंतिम दर्शन के लिए गांधी चौक स्थित उनके निवास में पूर्व कृषि मंत्री चन्द्रशेखर साहू, पूर्व संसदीय सचिव पूनम चंद्राकर, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, विमल चोपड़ा, श्याम बैस, गायत्री परिवार के सदस्य, पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।