बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद

बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद

राजनांदगांव। गातापार थाना क्षेत्र के भावे जंगल से विस्फोटकों और दवाइयों सहित बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री मिली है। यह सामग्री पुलिस ने सर्चिंग के दौरान जमीन से खोदकर निकाली है। जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस नक्सल प्रभवित क्षेत्र में सर्चिंग कर रही थी।

इस दौरान जमीन उबड़-खाबड़ देखकर सर्चिंग टीम को संदेह हुआ। जमीन को खोदने पर डम्प आईडी रिमोट, वायरलेस सेट, आईडी बनाने वाला कुकर बोल्ड, शुगर जांच करने की मेडिकल किट, जूता, बेल्ट, नक्सली साहित्य सहित भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया गया। यह संयुक्त कार्रवाई जिला पुलिस डीएफ, आईटीबीपी व डीआरजी ने की है। बताया जा रहा है कि इन सामग्रियों से नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। जानकारी यह भी है कि कुछ नक्सली आईजी के समक्ष समर्पण कर सकते हैं। साथ ही एक इनामी महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण भी किया है। आत्मसमर्पित महिला नक्सली रीता उर्फ सुशीला पर 5 लाख का इनाम है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.