नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना के क्रियान्वयन में सरपंच-सचिवों की अहम भूमिका – डॉ. भुरे

नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना के क्रियान्वयन में सरपंच-सचिवों की अहम भूमिका – डॉ. भुरे

मुंगेली। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने शुक्रवार को धरमपुरा स्थित जिला पंचायत के सभाकक्ष में सरपंच, सचिव, पटवारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की बैठक लेकर गोठान निर्माण कार्य, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेयजल, शिक्षा गुणवत्ता, स्वास्थ्य, रेडी टू ईट, प्रधानमंत्री श्रमयोगी पेंशन योजना एवं राजस्व प्रकरणों तथा विभागीय कामकाज की समीक्षा की।

उन्होने ग्राम पंचायतों के सरपंच-सचिवों से कहा कि नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना के क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभायें तथा विभागीय अधिकारियों का सहयोग दें। गर्मी के मद्देनजर सुचारू पेयजल व्यवस्था हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता और उप यंत्रियों को निर्देश दिये। अविवादित नामांतरण, बंटवारा के प्रकरणों को निपटाने सरपंच, सचिवों से कहा गया। कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों को गंभीरता से लेकर निराकरण करने पटवारियों को सख्त हिदायत दी तथा कहा कि पटवारी अपने-अपने हल्के में अवश्य जायें।

कलेक्टर डॉ. भुरे ने सरपंच सचिवों से कहा कि शासन द्वारा निर्धारित नियम के तहत समयबद्धता, पारदर्शिता के साथ निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए कार्य करायें। उन्होने अधिकारियों और सरपंच-सचिवों से कहा कि नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। मुंगेली विकासखण्ड के 40 ग्राम पंचायतों में गोठान निर्माण हेतु स्वीकृति दी गई है। सरपंच और सचिवों से कहा कि गोठान निर्माण और प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास निर्माण 30 अप्रैल 2019 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बाड़ी विकास कार्यक्रम के लिए सहायक संचालक उद्यानिकी को आवश्यक निर्देश दिये। नरवा, घुरूवा का काम दो फेस में किया जायेगा। उन्होने सरपंच सचिवों से कहा कि प्रत्येक परिवारों को काम उपलब्ध कराने पंचायतों में कार्य योजना बनायें। ताकि पलायन रोकने, औसतन मानव दिवस में वृद्धि, कुंआ एवं डबरी निर्माण कराया जा सके।

कलेक्टर ने कहा कि जल संसाधन विभाग या ग्राम पंचायत से निर्मित स्टाप डेम/एनीकट का चिन्हांकन कर बरसात के पूर्व मरम्मत कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने सरपंच सचिवों से कहा कि गर्मी के मद्देनजर पेयजल सर्वोच्च प्राथमिकता है। पेयजल संकट की स्थिति में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को सूचित करें तथा 14वें वित्त की राशि का उपयोग पेयजल व्यवस्था में कर सकते है। समय पर मिट्टी तेल का वितरण नहीं होने या उपलब्धता नहीं होने की स्थिति में खाद्य अधिकारी को सूचित करें। ग्राम पंचायत कंतेली के सरपंच द्वारा गणित शिक्षक के मांग किए जाने पर व्यवस्था करने आश्वस्त किया गया। उन्होने बैठक में बताया कि 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए समर क्लास लगाये जायेंगे। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिये।

कलेक्टर डॉ. भुरे ने आगामी वर्षा ऋतु में वृक्षारोपण हेतु प्रस्ताव बनाने सरपंच-सचिवों को निर्देश दिये। उप स्वास्थ्य केंद्रों में ए.एन.एम. की उपस्थिति एवं मुख्यालय में निवास सुनिश्चित करने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा गया। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने और पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने, आंगनबाड़ी भवन निर्माण एवं रेडी टू ईट की गुणवत्ता के संबंध में सरपंचों से जानकारी ली गई। उन्होने सरपंचों से कहा कि जिन पंचायतों द्वारा सोलर पंप स्थापना के लिए प्रस्ताव नहीं बनाया गया है वे प्रस्ताव बनायें। प्रधानमंत्री श्रमयोगी पेंशन एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पंजीयन बढ़ाने संबंधित अधिकारियों, पटवारी और सरपंच-सचिवों से कहा गया। कलेक्टर ने बताया कि चिटफंड कंपनी में निवेश किये है धनराशि वापसी के लिए आवेदन कर सकते है। जनपद पंचायतों में सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है। उन्होने सरपंचों से समस्याओं के बारे में बारी-बारी से जानकारी प्राप्त की।

पुलिस अधीक्षक श्री सीडी टंडन ने सरपंच सचिवों से कहा कि लोकसभा निर्वाचन महत्वपूर्ण कार्य है। मतदान केंद्रों में पानी, बिजली, शौचालय, रेम्प देख लें। उन्होने सरपंचों से कहा कि पुलिस विभाग से कोई काम या समस्या हो तो बतायें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत पात्र किसानों को स्वघोषणा पत्र भरवाने में पटवारी, सचिवों को सहयोग करने कहा गया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश चंद्राकर, एसडीएम श्री अमित गुप्ता, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रीमन सिंह, जनपद पंचायत मुंगेली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आरएस नायक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, सरपंच-सचिव, पटवारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.