कोलकाता। कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक रैली है। जिसमें उन्होंने कांग्रेस वामपंथ गठबंधन से लेकर राज्य की सत्ता पर काबिज ममता सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान पीएम मोदी ने ममता के स्कूटी चलाते वक्त लड़खड़ाने वाली घटना और उनके नंदीग्राम से चुनाव लड़ने पर चुटकी ली।
दीदी, कुछ दिन पहले जब आपने स्कूटी संभाली, तो सभी प्रार्थना कर रहे थे कि आप सकुशल रहें!
अब आपकी स्कूटी नंदीग्राम की तरफ मुड़ गई। हम तो हर किसी का भला चाहते हैं।
लेकिन जब स्कूटी ने नंदीग्राम में ही गिरना तय किया है, तो हम क्या करें?
– पीएम @narendramodi #ModirSatheBrigade pic.twitter.com/aV7kgUD7OW
— BJP (@BJP4India) March 7, 2021
पीएम मोदी ने कहा कि दीदी, आप बंगाल की ही नहीं आप तो भारत की बेटी हैं! कुछ दिन पहले जब आपने स्कूटी संभाली, तो सभी प्रार्थना कर रहे थे कि आप सकुशल रहें! अच्छा हुआ आप गिरी नहीं, नहीं तो जिस राज्य में वो स्कूटी बनी है, उस राज्य को ही अपना दुश्मन बना लेतीं। पीएम मोदी ने ममता बनर्जी के भवानीपुर छोड़ नंदीग्राम से चुनाव लड़ने पर चुटकी लेते हुए कहा कि कि दीदी की स्कूटी नंदीग्राम की ओर मुड़ गई। दीदी, हम तो हर किसी का भला चाहते हैं, हम नहीं चाहते किसी को चोट आए। अब जब स्कूटी ने नंदीग्राम में गिरना तय किया है तो हम क्या करें। गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर चलाने का प्रयास किया। लेकिन इन कोशिश में वो डगमगाईं और गिरते-गिरते बचीं। सुरक्षाकर्मियों ने ममता बनर्जी को गिरने से बचाया।