सेवा निवृत्त वनक्षेत्रपाल को बचाव उत्तर प्रस्तुत करने अंतिम अवसर
जांजगीर-चांपा। वन विभाग के सेवा निवृत्त वन क्षेत्रपाल श्री सी पी भारद्वाज को संस्थित विभागीय जांच में अधिरोपित आरोप सिद्ध पाए जाने पर जवाब प्रस्तुत करने के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। वनमंण्डल अधिकारी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री भारद्वाज के विरूद्ध वनमण्डल अधिकारी रायगढ़ द्वारा संस्थित विभागीय जांच की गई, जिसमें आरोप सिद्ध पाया गया है। श्री भाराद्वाज को दिनांक 04/08/2018, 26/09/2018, 22/10/2018 और 26/11/18 को पत्र जारी कर बचाव उत्तर प्रस्तुत करने गया था। किंतु निवास के पते पर उपलब्ध नहीं होने के कारण निवास के दरवाजे पर सूचना चस्पा की गई थी। जारी विज्ञप्ति के अनुसार आगामी 15 के दिवस के भीतर बचाव उत्तर प्रस्तुत नहीं करने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।