यात्री बस पलटी,एक की मौत
कांकेर। रायपुर से जगदलपुर जा रही वाल्वो बस गाय को बचाने के चक्कर में पलट गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत की खबर है और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक केशकाल थाना इलाके के सिंगनपुर गांव की घटना है. अचानक सामने गाय आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में बस हादसे का शिकार हो गई. बस के अंदर कई यात्री दब गए जिसे पुलिस ने रेस्क्यू कर यात्रियों को बाहर निकाला। बस में दबने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. कई यात्री अभी घायल है.