लक्ष्मी सोनवानी को पीएचडी की उपाधि
रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने उषा प्रियंवदा के कथा-साहित्य में अभिव्यक्त जीवन-मूल्य विषय पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। लक्ष्मी सोनवानी ने यह शोध-कार्य डॉ. अलका श्रीवास्तव, प्राचार्य शासकीय नवीन महाविद्यालय, भाठागांव रायपुर के निर्देशन में एवं डॉ. शीला दानी, सहायक प्राध्यापक, हिन्दी, देवेंद्र नगर कन्या महाविद्यालय, रायपुर के सह-निर्देशन में पूर्ण किया है। लक्ष्मी सोनवानी आईटीआई के प्रशिक्षण अधिकारी श्री जी.आर. सोनवानी की पुत्री हैं तथा मैट्स विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में सहायक प्राध्याक के पद पर पदस्थ हैं।