वेलकम बैक कमांडर अभिनंदन, आपका स्वागत है : पीएम मोदी
नई दिल्ली। विंग कमांडर को अटारी-वाघा सीमा पर एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर को सौंपा गया। इसके बाद वे विशेष गाडिय़ों के काफिले से अमृतसर के लिये रवाना हो चुके हैं। अमृतसर एयरपोर्ट पर वायुसेना के विशेष विमान से उन्हें दिल्ली के पालम हवाई अड्डे लाया जाएगा। नई दिल्ली में विस्तृत चिकित्सा जांच के बाद उनके परिवार से मिलने की अनुमति दी जाएगी।
विंग कमांडर अभिनंदन के स्वदेश लौटने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करके पायलट का स्वागत किया। उन्होंने लिखा वेलकम बैक कमांडर अभिनंदन। घर वापसी पर आपका बहुत स्वागत है अभिनंदन। आपके अदम्य साहस पर देश को गर्व है।
विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने रात 9.20 मिनट पर देश में कदम रखा। सीमा में घुसते ही उन्होंने बीएसएफ अधिकारियों से हाथ मिलाया। पाकिस्तान के एक प्रतिनिधि मंडल में एक पाकिस्तान सरकार की एक मंत्री व सेना के कई बड़े अधिकारी उनके साथ हैं। बाघा बॉर्डर पर बारिश शुरू हो चुकी है। वहीं विंग कमांडर अभिनंदन की झलक पाने के लिए लोग बेताब हैं। बड़ी संख्या में लोग सडक़ों पर डटे हैं।
वाघा बॉर्डर पर भारतीय वायुसेना के अधिकारियों के साथ अभिनंदन देश की सीमा में पहुंच चुके हैं। उनके यहां पहुंचने पर लोगों में जश्न का महौल है। वहीं भारतीय मीडिया भी नजर जमाए हुए है।
विंग कमांडर अभिनंदन के साथ बॉर्डर पर सामान्य भारतीय नागरिक की तरह व्यवहार किया जाएगा। भारत में प्रवेश करने से पहले उन्हें इमीग्रेशन की सारी औपचारिकताओं को पूरा करना पड़ेगा। अभिनंदन को एक पेज का वीजा सौंपा जाएगा। पाकिस्तान की बीटिंग रिट्रीट खत्म हो चुकी है।
