कौशल परीक्षा अब 6 मार्च को

कौशल परीक्षा अब 6 मार्च को

जांजगीर-चांपा। जिला कार्यालय, अनुविभाग कार्यालय व तहसील कार्यालय में वाहन चालकों की भर्ती के लिए अपात्र आवेदकों की सूची प्रकाशित कर 05 मार्च तक दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई है। कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्धारित तिथि तक प्राप्त दावा-आपत्ति का निराकरण के पश्चात 05 मार्च को ही सायं 06 बजे सूची जारी की जाएगी। पात्र पाए जाने पर अभ्यर्थियों के लिए कौशल परीक्षा अब 06 मार्च को आयोजित की जाएगी। पहले कौशल परीक्षा के लिए 11 मार्च की तिथि निर्धारित की गई थी। लोकसभा निर्वाचन के कारण लगने वाली आदर्श आचरण संहिता एवं विभागों में वाहन चालकों की कमी को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों की कौशल परीक्षा की तिथि में संशोधन किया गया है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.