कांग्रेस ने दो माह में ही आदिवासियों का सम्मान लौटाया

कांग्रेस ने दो माह में ही आदिवासियों का सम्मान लौटाया

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष अमरजीत भगत और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन ने कहा कि 15 सालों में भाजपा ने किसानों को उनका हक नहीं दिया, लेकिन कांग्रेस ने सत्ता में आने के दो माह में ही उनका सही सम्मान किया।

उन्होंने कहा पार्टी ने 19 लाख किसानों के 11270 करोड़ रुपए की ऋण माफी की। इसके आलावा प्रति एकड़ किसानों को 28250 रुपए का लाभ दिया गया। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा ने 2004 में 4.55 लाख किसानों के 105 करोड़ रुपए का ऋण माफ किया। 2012 में 46 हजार किसानों के 24 करोड़ व 2015 में 1.90 लाख किसानों के केवल 130 करोड़ के ऋण माफ हुए। जिसका पूरा आंकड़ा निकाला जाए तो भाजपा ने 15 सालों में कुल 259 करोड़ रुपए की ही ऋण माफी दी है जबकि प्रदेश में आते ही कांग्रेस ने केवल दो माह में 11270 करोड़ रुपए की कर्ज माफी दी है।

छत्तीसगढ़ राज्य में कुल किसान – 37.46 लाख उनमें से सीमान्त एवं लघु कृषक 30 लाख। अपात्र श्रेणी के परिवारों को घटाने के बाद 25 लाख परिवारों से अधिक को योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा। समाज के सबसे अभावग्रस्त तबके भूमिहीन श्रमिकों को योजना का लाभ नहीं। एक अनुमान के अनुसार देश के 14 करोड़ व्यक्ति भूमिहीन मजदूर की श्रेणी में है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.