राजिम पुन्नी मेला दे रहा प्रदेश को स्वच्छता का संदेश
राजिम। राजिम माघी पुन्नी मेला इस वर्ष वैसे तो अपने मूल स्वरूप में वापस आने की वजह से चर्चा में है। इन सबके बीच एक ऐसी भी वजह है जो न केवल इसे खास बना रही है बल्कि पूरे प्रदेश को एक संदेश भी दे रही है। स्थानीय प्रशासन की पहल और सफाईमित्रों की मेहनत से राजिम मेला परिसर पूरी तरह से स्वच्छ बना हुआ है। अपने नगर का नाम ऊंचा करने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से की गई यह पहल पूरे प्रदेश के लिए एक बड़ी प्रेरणा है।
अपने मूल स्वरूप में आने के बाद राजिम माघी पुन्नी मेला की रौनक इन दिनों देखते ही बन रही है। चारों ओर केवल इसकी चर्चा हो रही है। पारंपरिक लोककला और स्थानीय कलाकारों को मिले इस बड़े मंच की वजह से पूरे प्रदेश में हर्ष का माहौल है। इसी बीच नगर और मेला की सफाई व्यवस्था भी चर्चा का एक प्रमुख बिंदु रहा है। स्थानीय प्रशासन द्वारा सफाई व्यवस्था पर गंभीरता से ध्यान दिया जा रहा है। सफाई मित्रों की टुकड़ी पूरा मेला स्थल की सफाई में मुस्तैदी से खड़ा हुआ है। लगभग 20 से 25 की संख्या में शामिल ये सफाई मित्र अलग- अलग टीम बनाकर अलग- अलग जोन के तहत साफ-सफाई का काम करते हैं। इनकी मुस्तैदी और मेला स्थल की स्वच्छता न केवल लोगों को जागरूक कर रही है बल्कि पूरे प्रदेश को एक संदेश भी दे रही है।
00 सफाई मित्रों की मेहनत देख आमजन भी हो रहे जागरूक