राजिम माघी पुन्नी मेला में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता
राजिम। धार्मिक व सांस्कृतिक मंच पर खेलों को प्राथमिकता देने का काम इस बार राजिम माघी पुन्नी मेला में किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जुड़े पारंपरिक खेलों के सफल आयोजन के बाद अब खेल डोम में आस्थाई कोर्ट पर राज्यस्तरीय कबड्डी का आयोजन किया जा रहा है। 26 फरवरी से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर की टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन केवल तीन मैच हुए वहीं दूसरे दिन बुधवार को देर शाम तक मुकाबले खेले गए।
प्रतियोगिता के पहले दिन बिलासपुर व जेएस पटेवा के बीच मैच हुआ जिसमें बिलासपुर ने जेएस पटेवा को 55-34 से हराया। दूसरे मैच में महासमुंद बी ने गोबरा नवापारा को 76-21 अंक से हराया। वहीं रायपुर ने केबीडी तर्रा को 55-22 से हराया। इसी प्रकार आज खेले गए मुकाबलों में दुर्ग जिला ए ने बस्तर जिला ए को 36-21 से हराया। रायपुर ने गरियाबंद को 37-30 से हराया। महासमुंद जिला ए ने धमतरी का 64-21 से हराया। इसके अलावा उरला ने बस्तर जिला को 59-19 से हराया। फ्रेंडस क्लब कुरुद ने राजनांदगांव को 54-22 से और गरियाबंद जिला ए ने रायगढ़ नगर को 35-26 से हराया।