पाकिस्तान में घुसी भारतीय वायुसेना ने गिराया 1000 किलो बम, हुई सर्जिकल स्ट्राइक 2.0

पाकिस्तान में घुसी भारतीय वायुसेना ने गिराया 1000 किलो बम, हुई सर्जिकल स्ट्राइक 2.0

जम्मू। भारत ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान के भीतर हवाई हमले कर कई आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) के विभिन्न लड़ाकू विमानों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में पाकिस्तान स्थित कई आतंकवादी समूहों के शिविरों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया। भारतीय वायुसेना ने यह कार्रवाई पुलवामा हमले (Pulwama Attack) के ठीक 12 दिन बाद की है। बताया जा रहा है कि इस हमले में 200 से 300 आतंकी मारे गए है। पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय वायुसेना ने मुजफराबाद सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) का उल्लंघन किया है।

भारत और पाकिस्तान के बीच सभी युद्धों को देखने वाले अब्दुल गनी डार (80) ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि यह यहीं समाप्त हो जाएगा और इसमें वृद्धि नहीं होगी। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित कई लोगों ने दो परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच एक पूर्ण युद्ध की संभावना को लेकर सोशल मीडिया पर अपना डर व्यक्त करते हुए कहा कि यदि शत्रुता में वृद्धि होती है तो इससे नियंत्रण रेखा के दोनों ओर रह रहे लोग सबसे अधिक प्रभावित और पीड़ित होंगे।

अब्दुल्ला ने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि अब पीएम इमरान खान इस पर विचार करेंगे कि ‘पाकिस्तान जबाव दे या नहीं।’ देखना यह है कि वह किस तरह की प्रतिक्रिया देंगे? कहां प्रतिक्रिया देंगे? क्या भारत पाकिस्तान की प्रतिक्रिया पर करारा जवाब देगा। याद रहे सरकार ने पिछले सप्ताह अलगाववादियों और जमात-ए-इस्लामी जम्मू कश्मीर कैडर पर कारवाई शुरू की थी जिसके बाद कश्मीर के निवासियों ने जरूरत का सामान जमा करना शुरू कर दिया था। जम्मू फ्रंटियर की 264 किमी लंबी सीमा पर रह रहे लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। जरूरत पड़ी तो लोगों को गांव खाली कर सुरक्षित स्थानों में जाने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। सभी शहरों भी प्रशासन को सतर्क रहते हुए सीमांत क्षेत्रों में रह रहे लोगों को शरण देने के लिए स्थान चिंहित करने को कहा गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

भारतीय वायु सेना की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक 2.0 किये जाने से उत्साहित जम्मू में मंगलवार की सुबह जहां एक नया जोश दिखा, वहीं पाकिस्तान के साथ संभावित जंग को देखते हुए लोग आने वाले दिनों की तैयारियां करते भी दिखे। शहर की अनाज मंडियों में मंगलवार की सुबह सामान्य से अधिक गहमागहमी दिखी और व्यापारियों ने उचित भंडारण के लिए आवश्यक खरीदारी की।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.