सुशासन दिवस पर माफियाओं को CM शिवराज की चेतावनी, ‘आजकल खतरनाक मूड में हूं, एमपी से चले जाओ, वरना जमीन में 10 फीट अंदर गाड़ दूंगा’

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माफिया तत्वों को प्रदेश छोड़ कर चले जाने की चेतावनी दी है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि ऐसा नहीं करने पर उन्हें जमीन में 10 फुट नीचे गाड़ दिया जाएगा और किसी को पता नहीं लगेगा। मुख्यमंत्री चौहान ने सुशासन दिवस के अवसर पर होशंगाबाद जिले के बाबई विकासखंड में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह चेतावनी दी।

उन्होंने अपने अंदाज में कहा, ‘आजकल अपन खतरनाक मूड में हैं, गड़बड़ करने वालों को छोड़ेंगे-वोड़ेंगे नहीं, फॉर्म में है मामा। एक तरफ माफियाओं के खिलाफ अभियान चल रहा है। रसूख का इस्तेमाल करके कहीं अवैध कब्जा कर लिया, कहीं भवन तान दिए, कहीं ड्रग माफिया…सुन लो रे मध्य प्रदेश छोड़ दो नहीं तो जमीन में गाड़ दूंगा 10 फीट, कहीं पता नहीं चलेगा।’

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को हम सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं। हमारे लिए सुशासन का अर्थ यही है कि जनता को बिना लिए-दिए सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ मिले। यहां फन्ने खां नहीं चलने वाले। यहां सिर्फ सुशासन चलेगा।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.