इस शख्स ने Olx पर घर बैठे-बैठे बेच दिया प्रधानमंत्री मोदी का कार्यालय, लोग हैरान, फोटो हुई वायरल

वाराणसी। अगर आप प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय (PMO) खरीदना चाहते हैं तो आपको साढ़े सात करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। इसमें हाउसेज एंड विला, चार बेडरूम बाथरूम के साथ, बिल्डअप एरिया 6500 वर्ग फुट, दो मंजिल भवन में दो कार पार्किंग के साथ ही नार्थ ईस्ट फेसिंग है। यह विज्ञापन देखने के बाद हर किसी के होश उड़ गए। सभी इस बात की तस्दीक करने लगे कि क्या सच में PM मोदी का संसदीय कार्यालय बिक रहा है।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी स्थित संसदीय कार्यालय की फोटो को शरारती तत्वों ने ऑनलाइन सामान खरीद-बिक्री वाली वेबसाइट Olx पर पोस्ट कर उसकी कीमत साढ़े सात करोड़ रुपये लगाई है। हालांकि यह विज्ञापन सोशल मीडिया पर गुरुवार को वायरल होने लगा तो उसे Olx से हटा दिया गया।

Olx पर प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय की फोटो के साथ बिक्री का विज्ञापन पोस्ट किया गया था। विक्रेता का नाम लक्ष्मीकांत ओझा लिखा था। विज्ञापन में विशेषताओं में लिखा है कि हाउसेज एंड विला, चार बेडरूम बाथरूम के साथ, बिल्डअप एरिया 6500 वर्ग फुट, दो मंजिल भवन में दो कार पार्किंग के साथ ही नार्थ ईस्ट फेसिंग है। ओएलएक्स पर बेचे जा रहे जवाहरनगर एक्सटेंशन में पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय की कीमत करीब साढ़े सात करोड़ लगाई गई है। ओएलएक्स पर विज्ञापन में जानकारी दी गई।

इसके साथ ही प्रोजेक्ट का नाम PMO कार्यालय वाराणसी लिखा गया है। हालांकि विक्रेता लक्ष्मीकांत ओझा द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर कई बार फोन करने के बाद भी कॉल रिसीव नहीं हुई। वहीं ओएलएक्स के इस विज्ञापन से देर शाम तक भेलूपुर थाने की पुलिस भी अनजान बनी रही। वाराणसी के SSP अमित कुमार पाठक ने बताया कि ओएलएक्स पर दिए गए विज्ञापन को तत्काल हटा लिया गया है और इस मामले की जांच कराई जा रही है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.