उद्धव ठाकरे के करीबी शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के घर से मिला पाकिस्तानी क्रेडिट कार्ड

न्यूज़ डेस्क। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के पास से पाकिस्तान का क्रेडिट कार्ड मिला है। इस क्रेडिट कार्ड पर शिवसेना विधायक के ही घर का पता लिखा है। ED ने कार्ड बरामद होने के बाद संबंधित बैंक से डिटेल्स देने के लिए लिखा है। साथ ही ED ने प्रताप सरनाईक से क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट भी मांगा है। ‘CNN-News 18’ की खबर के अनुसार, प्रताप सरनाईक के पास से जो क्रेडिट कार्ड बरामद हुआ है, वो एक पाकिस्तानी महिला के नाम पर है। उसके पति का नाम फरहाद है। दोनों पाकिस्तानी नागरिक हैं। ये क्रेडिट कार्ड कैलिफोर्निया के एक बैंक का है।

इसके पहले 24 नवंबर को प्रताप सरनाईक के घर और दफ्तर पर ईडी ने छापेमारी की। ई़डी ने यह छापेमारी मुंबई और ठाणे के 10 ठिकानों पर की। ओवला-मजीवाड़ा से विधानसभा सदस्य सरनाईक पर वित्तीय अनियमितता का आरोप है। ईडी ने 10 दिसंबर को भी प्रताप सरनाईक से 6 घंटे पूछताछ की थी। इससे पहले दो बार पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बावजूद सरनाईक नहीं पहुंचे थे।

ठाकरे सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सरनाईक खुद एक रियल एस्टेट डेवलपर भी हैं। वह मीरा भायंदर, शिवसेना की कम्युनिकेशन लीडर भी हैं। विहान ग्रुप ऑफ कंपनीज के अलावा ठाणे में उनके कई व्यवसाय हैं। सरनाईक 175 करोड़ रुपए के घोटाले में फंसे हुए हैं। बताया जा रहा है कि प्रताप सरनाईक और टॉप्स सिक्योरिटी एजेंसी के बीच में हुए आर्थिक लेनदेन में बड़ा घोटाला हुआ है। शिवसेना नेता सरनाईक पर माफिया और कॉन्ट्रैक्टर से पैसे लेने के आरोप लगते रहे हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.