वरिष्ठजनों के लिए सियान सदन शुरू
भिलाईनगर। शुक्रवार को आमदी नगर हुडको में नवनिर्मित सियान सदन का उद्घाटन विधायक एवं महापौर देवेंद्र यादव ने किया। इस अवसर पर हुडको के वरिष्ठजन एवं पार्षदगण सुरेखा खटीक और दिनेश यादव उपस्थित रहे। उद्घाटन के दौरान महापौर ने व्यवस्थाओं के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए सभी वरिष्ठजनों से आग्रह किया कि वे इस भवन का पूरी तरह से उपयोग करें तथा जो भी कमियां होंगी उन्हें शीघ्र पूर्ण कर दिया जाएगा। उपस्थित वरिष्ठजनों ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताते हुए विधानसभा में हुडको के रजिस्ट्रीकरण का मुद्दा उठाने पर विधायक का आभार व्यक्त किया और अपने विषय में विचार करते हुए सियान सदन आरंभ करने पर आर्शीर्वचन दिया।
