लखनऊ। अभिनेता अक्षय कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अयोध्या में अपनी अगली फिल्म ‘राम सेतु’ की शूटिंग के लिए अनुमति मांगी है। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने इस बात की जानकारी दी है। बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी मुंबई दौरे पर गए थे। 1 दिसंबर को बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने उनसे मुलाकात की और अपनी आगामी फिल्म ‘राम सेतु’ पर चर्चा की थी। इस दौरान उत्तर प्रदेश में बनने जा रही फिल्म सिटी को लेकर भी बातचीत की गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था, प्रदेश में फिल्म निर्माण की असीम संभावनाएं हैं। इसको देखते हुए राज्य सरकार फिल्म नीति-2018 के माध्यम से फिल्म निर्माण गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है। प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग होने से स्थानीय लोगों को रोजगार और प्रदेश के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का भी अवसर मिलेगा।
अक्षय कुमार ने पिछले महीने दीपावली के मौके पर अपनी आने वाली फिल्म ‘राम सेतु’ की घोषणा की थी। इसी फिल्म के लिए अक्षय ने अयोध्या की रियल लोकेशन्स पर शूटिंग करने के लिए सीएम योगी से अनुमति मांगी है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग 2021 के मध्य से शुरू होगी। माना जा रहा है कि अक्षय कुमार और फिल्म ‘राम सेतु’ के निर्देशक अभिषेक शर्मा फिल्म में असली लोकेशन दिखाना चाहते हैं। इसी वजह से वह उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में शूटिंग करना चाहते हैं, इनमें अयोध्या भी शामिल है। अक्षय ने फिल्म का पोस्टर भी शेयर करते हुए लिखा था, ‘इस दीपावली प्रभु श्रीराम के सभी गुण अपने अंदर जीवित रखें, ताकि हम आगामी पीढ़ी के लिए ब्रिज का काम कर सके। हम रामसेतु बना रहे हैं। सभी को दीपावली की शुभकामनाएं।’