आरंग के पास बस-ट्रक टक्कर, 5 मौतें
पिथौरा/महासमुंद। रायपुर से सराईपाली जा रही बस की आरंग बाईपास के पास ट्रक से टक्कर हो गई। जिसमें बस सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 3से ज्यादा गंभीर हैं, लगभग 25 यात्रियों को चोटें आई हैं, एक दर्जन घायलों को रायपुर भेजा गया है। घायलों को बेहतर उपचार के लिए रायपुर के मेकाहारा में लाकर दाखिल कराया गया है।
राजधानी रायपुर से जीत ट्रैव्हल्स की यह बस दोपहर 1.30 बजे सराईपाली के लिए निकली थी। बस में लगभग 35 लोग सवार थे। आरंग से आगे बाईपास पर नरसिम्हा पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रही ट्रक ने ओवरटेकिंग की कोशिश की, और इस दौरान हादसा हुआ। मृतकों में दो महिलाएं, और चालक भी शामिल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
थाना प्रभारी आरंग कृष्णा जांगड़े के अनुसार हादसे में चार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को निकाला, और आरंग अस्पताल पहुंचाया। बड़ी संख्या में घायलों के आने से यहां अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी। घायलों-हताहतों का ब्यौरा जुटाया जा रहा है।