ट्रक ने मारी टक्कर, 5 साल के मासूम की मौत
कांकेर। अन्तागढ़ मेला देखने जा रहे बाइक सवार रजमू राम को ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक में सवार रजमु के 5 वर्षीय मासूम बेटे की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. मामला सिकसोड थाना क्षेत्र के भैसासुर पास का है.घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार होने के फिराक में था, लेकिन गांव वालों ने धर दबोचा. यह ट्रक निक्को कंपनी से लौह अयस्क माल की ढुलाई कर रहा था. आए दिन इस सड़क पर ऐसी दुर्घटना होती रहती है.