बीएसएनएल के अधिकारी-कर्मचारी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर.
कोरबा। बीएसएनएल के अधिकारी कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भारत सरकार द्वारा संचालित बीएसएनएल के अधिकारी कर्मचारी 8 सूत्री मांगों को लेकर काम बंद हड़ताल पर चले गए हैं. ऑल यूनियन एंड एसोसिएशन बीएसएनएल के बैनर तले चल रहे हड़ताल में काफी संख्या में उपस्थित होकर कर्मचारियों ने दूरसंचार मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपनी आवाज को बुलंद किया.
बीएसएनएल के अधिकारी कर्मचारियों की माने तो भारत सरकार बीएसएनएल को साजिश के तहत ठप करने के उद्देश्य से चल रही है. इनका आरोप है कि जनता के हित में और अन्य सुविधाओं को लेकर 4 प्रतिशत की मांग को अनदेखी कर भूमि प्रबंधन नीति को अनुमोदन ना करना सब निजी कंपनियों के साथ मिलीभगत कर काम किया जा रहा है.
