कोयले से भरी चलती ट्रेलर में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
कोरबा। कोयले से भरी चलती ट्रेलर वाहन में आग लग गई. वाहन चालक चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई है. घटना की सूचना पुलिस और दमकल वाहन को दी गई, लेकिन दमकल वाहन और पुलिस के पहुंचने से पहले ही राहगीरों की मदद से नहर के पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया.
कोतवाली थाना अंतर्गत कनकी रोड पर नटराज कम्पनी के कोयले से भरी ट्रेलर वाहन में आग लग गई. वाहन चालक ने बताया कि कुसमुंडा खदान से कनबेरी पावर प्लांट जा रहा था. इस दौरान अचानक वाहन के इंजन से धुआं निकलने लगा. चालक जगदीश कुमार को कुछ समझ आता इससे पहले अचानक आग बढऩे लगी और उसने चलती गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाने में ही भलाई समझी. वाहन सड़क किनारे जा पलटी.