यातायात पुलिस ने किया 507 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई
रायपुर। यातायात पुलिस ने शहर के विभिन्न चौक चौराहो में अभियान चलाकर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 507 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। बता दे कि एसपी नीथू कमल के निर्देश पर यातायात पुलिस ने शहर के वीआईपी टर्निंग,अग्रसेन धाम चौक, तेलीबांधा थाना के सामने, मरीन ड्राइव, एसआरपी चौक, अनुपम नगर चौक, मोवा थाना के सामने, बस स्टैंड यातायात थाना के सामने, गंज थाना के सामने, तेलगानी नाका चौक, खमतराई थाना के सामने, सरस्वती नगर थाना के सामने, टिकरापारा थाना के सामने, सिद्धार्थ चौक, कालीबाड़ी चौक, आमापारा तिराहा, रायपुरा ब्रिज के नीचे एवं पचपेड़ी नाका यातायात थाना के सामने चेकिंग पॉइंट लगाकर यातायात नियमों का उल्लंघन कर दोपहिया में तीन सवारी, बिना नंबर, शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले, रॉन्ग साइड वाहन चलाने वाले, तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले, मोबाइल से बात करते वाहन चलाने वाले, संकेत उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।