सांसद महतो ने किया शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत स्कूलों का निरीक्षण
कोरबा। सांसद डॉ. बंशीलाल महतो ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत कोरबा जिले अंतर्गत कोरबा विकासखंड के पूर्व माध्यमिक शाला केराकछार एवं कोरकोमा का अवलोकन किया। उन्होंने शाला के बच्चों से प्रश्न किया। इस दौरान कक्षा 8वी की शशिभूषण के हाजिर जवाब से अत्यंत हर्षित हुए तथा सभी विद्यार्थियों से शाला की मूलभूत सुविधाओं की जानकारी भी ली। इस दौरान उन्होंने शाला के शिक्षकों को व कोरबा बीईओ को शिक्षा गुणवत्ता में सुधार एवं अन्य मूलभूत सुविधओं में सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए साथ ही उन्होंने बच्चों से अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव भी साझा किए। सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी। इस दौरान उनके साथ कोरबा बीईओ संजय अग्रवाल, मंडल महामंत्री कुदमुरा लक्ष्मी श्रीवास, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, केराकछार सरपंच गुप्ता सिंह एवं पूर्व सरपंच बसंत राठिया, रवि वर्मा, अर्जुन यादव भी उपस्थित रहे।