नहीं लड़ेंगे 2019 का लोकसभा चुनाव तमिल सुपरस्टार रजनीकांत और उनकी पार्टी
नई दिल्ली। तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने रविवार को घोषणा की है कि उनकी पार्टी 2019 लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। रजनीकांत ने 2017 में रजनी मक्कल मंदरम (रजनी पीपल्स फोरम) पार्टी बनाई थी और तमिलनाडु में अगले विधानसभा चुनावों में सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी।
रजनीकांत ने बयान जारी कर कहा है कि किसी भी प्रचार के लिए उनकी तस्वीर या पार्टी के प्रतीक का इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत दी है।
आपको बता दें कि एमजी रामचंद्रन ने मुख्यमंत्री बनने से पहले कांग्रेस और डीएमके में 24-25 साल का सफर तय किया। रजनीकांत पर एक चैनल ने सर्वे कराया था, जिसमें उन्हें 16 फीसदी लोगों का समर्थन दिखा। एमजीआर और जया को 35-57 फीसदी तक वोट मिलते रहे हैं।
रजनीकांत के फिल्मी समर्थकों की तादाद कम नहीं है लेकिन चुनाव में द्रविड़ मुद्दा हावी रहता है। मैसूर में मराठी परिवार में जन्मे रजनी के लिए द्रविड़ राजनीति का विकल्प बनना कठिन है। वहां रामचंद्रन समेत कई दूसरे राज्यों से तमिलनाडु आकर बसे नेता सीएम बने हैं लेकिन वे सभी तमिल थे। राज्य में कांग्रेस खस्ताहाल है तो भाजपा शुरूआत के लिए जगह तलाश रही है।