मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जरहागांव आयेंगे
मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल रविवार 17 फरवरी को मुंगेली जिले के ग्राम जरहागांव आयेंगे। श्री बघेल प्रात: 10.50 बजे साइंस कालेज हेलीपेड रायपुर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 11.20 बजे जरहागांव पहुंचेंगे तथा मिनी स्टेडियम में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे नरवा, गरूवा, घुरूवा अऊ बाड़ी योजना के तहत 15 स्थानों में गोठान निर्माण हेतु शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल 11.50 बजे जरहागांव से जिला बिलासपुर के ग्राम ताला के लिए प्रस्थान करेंगे।
