बरतुंगा में जिला स्तरीय किसान मेला सह
महासमुंद। पिथौरा विकासखंड के शासकीय कृषि प्रक्षेत्र बरतुंगा में 17 फरवरी को केन्द्र प्रवर्तित आत्मा योजनांतर्गत जिला स्तरीय किसान मेला सह कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा का आयोजन किया गया है। कृषि विभाग के उप संचालक व्ही.पी. चौबेे ने बताया कि जिला स्तरीय किसान मेला के मुख्य अतिथि के रूप में महासमुंद लोकसभा के सांसद श्री चंदूलाल साहू होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खल्लारी विधायक श्री द्वारिकाधीश यादव करेगें। प्रोजेक्ट डायरेक्टर आत्मा एवं उप संचालक कृषि ने कृषकों को अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।