केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बनवाया Medico expert पोर्टल, घर बैठे लोग ले सकेंगे डॉक्टर से सलाह

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर नगरपालिका के साथ मिलकर ऐसा पोर्टल बनाया है, जिससे कोई व्यक्ति घर बैठे डॉक्टरों से सलाह ले सकता है। इस पोर्टल को उन्होंने लॉन्च भी कर दिया है। पोर्टल का नाम है-मेडिको एक्सपर्ट। इस पोर्टल के जरिए वीडियो कॉल पर डाक्टर सलाह देंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंच सकें, इसके लिए उन्होंने नागपुर नगरपालिका के साथ मिलकर एक शुरूआत की है। पोर्टल के माध्यम से लोग डॉक्टर से ऑनलाइन सलाह कहीं से भी ले सकते हैं। इसके लिए सिर्फ स्मार्टफोन की जरूरत पड़ेगी।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की इस पहल से छोटी-छोटी बीमारियों के लिए डॉक्टर से घर बैठे उपचार मिल सकेगा। यह सुविधा उनके लिए भी फायदेमंद होगी, जिनके आस-पास स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाएं सीमित हैं। खास बात है कि वाहन चालकों के लिए यह सुविधा वरदान की तरह होगी। वजह कि लंबे समय के कारण कई बार वाहनचालकों को इलाज कराने का समय नहीं मिल पाता। ऐसे में वह वीडियो कॉल पर डॉक्टरों से सलाह ले सकते हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.