स्कूली विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को शाला से बाहर कार्यक्रमों में सम्मिलित नहीं करने निर्देश
मुंगेली। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने शिक्षा की गुणवत्ता एवं नियमित अध्यापन की दृष्टि से स्कूली छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को शैक्षणिक कार्य के अतिरिक्त अन्य किसी कार्य में शाला से बाहर कार्यक्रमों में सम्मिलित नहीं करने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये। यदि शासकीय योजनाओं, कार्यक्रमों एवं जनजागरूकता संबंधी कोई जानकारी देनी हो तो शाला अवधि में ही निर्धारित कालखण्डों में देने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। यदि अत्यावश्यक हो तो अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही शाला के बाहर कार्यक्रमों में सम्मिलित करें।
