देवास। देशभर में दिवाली के त्योहार के मद्देनजर पटाखों की बिक्री शुरू हो चुकी है। इसी के साथ जहां कई जगहों पर पुलिस दबिश देकर अवैध तौर पर पटाखे बेचने वालों पर कार्रवाई कर रही है। वहीं मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने देवी-देवताओं के चित्र वाले पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।
मध्यप्रदेश में चीनी सहित अन्य विदेशी पटाखों का भंडारण, परिवहन, विक्रय या उपयोग करने पर विस्फोटक अधिनियम की धारा 9-बी (1)(बी) के तहत कार्रवाई की जाएगी। ऐसे पटाखे भी प्रतिबंधित रहेंगे जिन पर देवी-देवताओं के चित्र अंकित हों।
मेरी सभी से अपील है कि स्वदेशी पटाखों का ही उपयोग करें। pic.twitter.com/5LygAkZKNq
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) November 4, 2020
इससे पहले मध्य प्रदेश के दावोस में एक हिंदूवादी संगठन के कुछ लोग मुस्लिम दुकानदार की दुकान में घुसकर उसे देवी-देवताओं की फोटो वाले पटाखों पर धमकाते दिखे। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। संगठनों ने बुधवार को पटाखा व्यापारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर लगे पटाखों की बिक्री ना करें। ऐसा करने पर उन्हें विरोध का सामना करना पड़ेगा। यहां तक कि बात ना मानने पर उन्होंने दुकान में आग लगाने की धमकी तक दे डाली।
हिन्दू लड़के मुस्लिम पटाखे दुकान में हिन्दू देवी देवता फ़ोटो पटाखा हटाया और चेतवानी दिए ,देवास से मुहुर्त हो गया है दिपावली के पटाखों में अब हिन्दू देवी देवताओं का अपमान नही होने देंगे
जयश्रीराम pic.twitter.com/bPDj7Us82z
— Shyam Sharma (@ShyamSheopur) November 3, 2020
दिवाली के मौके पर पटाखों की दुकानें सज गई हैं। लक्ष्मी बम जैसे पटाखों पर हिंदू देवी लक्ष्मी की तस्वीर छपे पटाखे भी बाजार में हर साल बिकते हैं। इस तरह कई दूसरे पटाखे भी बिकते देखे जा सकते हैं। इस बार भी ऐसे पटाखे बाजार में बिकने के आए हैं। इस पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है।
हिंदू संगठनों का कहना है कि आस्था के प्रतीक लगे पटाखे नहीं बेचे जाएं। बुधवार को सुबह संगठनों से जुड़े लोग बाजार में पटाखों की दुकानों पर पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों को ऐसे पटाखों की बिक्री नहीं करने की चेतावनी दी। साथ ही, बात ना मानने पर लाइसेंस निरस्त करवाने और दुकान में आग लगाने तक की धमकी दी। जब व्यापारियों ने उन्हें बताया कि हम लोग तो माल बाहर से मंगवाकर बेचते हैं, तो संगठनों ने माल वापस करने के लिए कह दिया।