छत्तीसगढ़ में फिर बदल सकता है मौसम

छत्तीसगढ़ में फिर बदल सकता है मौसम

रायपुर। राज्य के उत्तरी इलाकों में आने वाले 48 घंटों के दौरान एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल सकता है। इसके अलावा राज्य के शेष इलाकों में मौसम का मिजाज मुख्यत: शुष्क रहेगा। मौसम विभाग से जारी पूवार्नुमान के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के उत्तरी इलाकों में आने वाले 48 घंटों के बाद फिर से मौसम का मिजाज बदल सकता है। वर्तमान में एक चक्रवाती सिस्टम समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई पर बना हुआ है। जो कि उत्तर-पूर्वी दिशा से आगे बढ़ रहा है।

इस सिस्टम के आने वाले 2 दिनों के बाद पश्चिमी राजस्थान और इसके आसपास के इलाकों तक पहुंचने की संभावना है। यदि यह सिस्टम राजस्थान के निकट पहुंचता है तो निश्चित रूप से एक कम दबाव का क्षेत्र निर्मित होगा। यदि ऐसा होता तो आने वाले 2 दिनों के बाद राज्य के उत्तरी इलाकों में मौसम का मिजाज बदल जाएगा। इस दौरान उत्तर इलाकों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी होने अथवा तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना बनी हुई है। इधर चक्रवाती सिस्टम के असर से राज्य में बदली हवा की दिशा के असर से तापमान में उतार-चढ़ाव का क्रम बना हुआ है। उत्तर की ओर से आ रही सर्द हवा के असर से राज्य में एक बार फिर से ठंड ने दस्तक दी है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.