नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 30 अक्टूबर और 31 अक्टूबर को अपने गृहराज्य गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। कोरोना काल में PM मोदी की ये पहली गुजरात यात्रा है। गुरुवार (29 अक्टूबर) को PM नरेंद्र मोदी ने खुद इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है। पीएम मोदी आज 30 अक्टूबर को अहमदबाद पहुंचेंगे। PM मोदी गुजरात दौरे के दौरान कई कार्यक्रम में शामिल होंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी सरदार पटेल जूलॉजिकल पार्क जंगल सफारी (Sardar Patel Zoological Park) का उद्घाटन करेंगे, जो भारत के लौह पुरुष की 182 मीटर लंबी प्रतिमा के पास स्थित है। पीएम मोदी सरदार वल्लभ भाई पटेल को 31 अक्टूबर को उनकी जयंती के दिन स्टैचू ऑफ यूनिटी जाकर श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे। जिसे एकता दिवस के रूप में बीजेपी मनाती है।
Will be in Gujarat tomorrow and day after (30-31st October) to attend programmes in Kevadia, marking Ekta Diwas, Jayanti of the great Sardar Patel. A series of development works in Kevadia, home to the Statue of Unity, would also be inaugurated. https://t.co/Qf8nkdVQVB
— Narendra Modi (@narendramodi) October 29, 2020
शुक्रवार की सुबह अहमदाबाद पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी केवडिया और अहमदाबाद के बीच समुद्री विमान सेवा सहित कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी अहमदाबाद से आज गांधीनगर में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के परिवार से मिलने भी जा सकते हैं। केशुभाई पटेल का 29 अक्टूबर को निधन हो गया है। इसके बाद पीएम केवडिया के लिए रवाना होंगे।
प्रधानमंत्री @narendramodi गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद के लिए रवाना#Gujarat #EktaDiwas #SardarVallabhbhaiPatel #StatueOfUnity @PMOIndia pic.twitter.com/Blh9bnAjAX
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) October 30, 2020
पीएम मोदी अपने इस दौरे के दौरान और भी कई अन्य परियोजना का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी में ही रात्रि प्रवास करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी सरदार पटेल जूलॉजिकल पार्क जंगल सफारी का उद्घाटन करेंगे। अधिकारी ने कहा कि सेवा के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी वहां बोट की सवारी कर सकते हैं। स्टैचू ऑफ यूनिटी के पास पीएम मोदी एकता मॉल का उद्घाटन करेंगे, जहां पर्यटक पूरे देश से लाई गई हस्तकला की वस्तुओं को खरीद सकते हैं।
31 अक्टूबर की सुबह, पीएम मोदी सबसे पहले सरदार पटेल को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा करेंगे। इस अवसर पर, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) और गुजरात पुलिस द्वारा एकता दिवस परेड नामक एक परेड का भी आयोजन किया जाएगा।
अधिकारी ने कहा कि प्रतिमा के पास परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सिविल सर्विस प्रोबेशनर्स के साथ बातचीत करेंगे। दोपहर बाद, प्रधानमंत्री केवडिया और अहमदाबाद को जोड़ने वाली सीप्लेन (Seaplane) सेवा शुरू करेंगे। वह फिर नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे