स्कूल में सरस्वती पूजा नहीं कराए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश
पखांजुर। कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के अंतर्गत पीव्ही 100 नंबर गांव में ग्रामीणों का गुस्सा तब फूटा जब बसंती पंचमी के दिन सरस्वती पूजा के लिए स्कूल में कोई शिक्षक नहीं पहुंचे। विद्यालय में सरस्वती पूजा नहीं होने व किसी भी प्रकार के इंतेजाम नहीं होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि पूरे साल भर बच्चों की पढ़ाई ठीक से नहीं होती है और ना ही कोई भी शिक्षक महीने में पूरे दिन स्कूल आते हैं।