चलती कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
रायपुर। चलती कार में अचानक आग लग गई. युवक ने चलती कार से कूदकर अपनी जान बचा ली. घटना बीती रात कृषि महाविद्यालय के सामने घटित हुई. घटना की सूचना मिलते ही तेलीबांधा पुलिस मौके पर मुआयना के लिए पहुंची थी. दमकल की गाड़ी से कार पर लगी आग बुझा ली गई. मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात 2010 मॉडल सेंट्रो कार से भिलाई का युवक बर्थडे पार्टी में शामिल होने रायपुर आया था. युवक का नाम नितेश कुमार पाण्डेय बताया जा रहा है. युवक बीएसएनएल में अधिकारी है.