कलेक्टर ने किया हरी झंडी दिखाकर जिला स्तरीय मैराथन दौड़ को रवाना
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार ने जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन खोखरा से केरा रोड तक आयाजित जिला स्तरीय मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पुरूष वर्ग में 20 कि.मी. एवं महिला वर्ग में 10 कि.मी. दौड़ का आयोजन किया गया था। मैराथन दौड़ में लगभग 124 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नंदकिशोर हरवंश ने मैराथन दौड़ में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया। प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को 5000 रू की नगद राशि, द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 2500 रू की नगद राशि व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 1500 रू की नगद राशि प्रदान किया गया। चतुर्थ स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 1000 रू की नगद राशि एवं पांचवे स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 500 की नगद राशि तथा छठवां से दसवां स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को 250-250 रू की नगद राषि महिला व पुरूष वर्गो में प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र नारायण दाश, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजित बसंत सहित व्यायाम प्रशिक्षकों, खेल संघों, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका परिषद, शिक्षा विभाग और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक यादव एवं आभार प्रदर्शन श्री नारायण साहू ने किया। इस कार्यक्रम में नगरवासी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद थे।