छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान,नहीं होगी बारिश, लेकिन अगले 5 दिनों तक ठंड बढ़ने के आसार
रायपुर। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार फ़िलहाल अब बारिश नहीं होगी। मगर अगले 5 दिनों तक ठंड बढ़ने के आसार बने रहेंगे। मौसम विभाग के डायरेक्टर प्रकाश खरे ने बताया कि विदर्भ और दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर बना हुआ चक्रवात समाप्त हो गया है।
जिसके चलते बारिश की संभावना लगभग ख़त्म हो गई है। बीते दिनों बदले हुए मौसम से प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र में सबसे ज्यादा वर्षा का औसत दर्ज किया गया है। मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक रात का तापमान अभी और गिरेगा, जिसके चलते ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।