गौरेला थाना में अमित जोगी के खिलाफ अपराध दर्ज
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के नेता अमित जोगी के खिलाफ गौरेला थाना में धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। अमित जोगी के खिलाफ एफआईआर समीका पैकरा ने कराई है। समीरा पैकरा 2013 में भाजपा से अमित जोगी के खिलाफ चुनाव लड़ी थीं। चुनाव के शपथ पत्र में अमित जोगी ने जन्म स्थान और जन्म तिथि को लेकर अलग जानकारी दी थी, जो छल है। अमित जोगी ने नामांकन पत्र झूठे आधारों पर तथा झूठे प्रमाण पत्रों के आधार पर भरा, और चुनाव जीत गए।