ट्रेलर की चपेट में आने से दोपहिया सवार युवक की मौत
रायपुर। धनेली नाला के पास रविवार की देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक धनेली निवासी राजेश निषाद (35) रविवार की देर रात अपनी बाईक क्रमांक सीजी 04 एलएस 9279 से घूमने निकला था, तभी धनेली नाले के पास बिलासपुर के तरफ से आ रही ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एस 5561 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए राजेश को अपनी चपेट में ले लिया। इससे राजेश की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। मामले में खमतराई पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ट्रेलर जब्त कर चालक की पतासाजी कर रही है।