अरुण जेटली ने कसा तंज, कहा-खडग़े हर फैसले पर जताते है असहमति
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडग़े पर अत्यधिक असहमति जताने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने सीबीआई निदेशक की नियुक्ति को एक राजनीतिक संघर्ष की तरह बताने का प्रयास किया जिसकी कभी परिकल्पना नहीं की गई थी।
खडग़े ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ऋषि कुमार शुक्ला को नया सीबीआई निदेशक नियुक्त करने पर अपनी असहमति जताई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि अधिकारी को भ्रष्टाचार निरोधक मामलों की जांच का अनुभव नहीं है और कानून एवं सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का उल्लंघन करते हुए चयन के मानदंडों को कमजोर किया गया।
जेटली ने एक ब्लॉग में लिखा है कि लोकसभा में सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता खडग़े ने नये सीबीआई निदेशक की नियुक्ति में ‘एक बार फिर असहमति जताई है।’ मंत्री ने कहा, ‘खडग़े नियमित रूप से असहमति जताते हैं।’
जेटली ने याद किया कि कांग्रेस नेता ने तब भी असहमति जताई थी जब आलोक वर्मा को सीबीआई निदेशक नियुक्त किया गया था, तब भी असहमति जताई थी जब वर्मा को स्थानांतरित किया गया और अब भी असहमति जताई है जब शुक्ला की नियुक्ति की गई है।