नक्सलियों और पुलिस के बीच गोलीबारी में महिला की मौत
सुकमा। सुकमा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में मारी गई एक महिला और घायल होने वाली महिला की पहचान आम नागरिक के तौर पर हुई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। सुकमा के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने रविवार को बताया कि पूर्व में दोनों महिलाओं को नक्सली समझा जा रहा था, लेकिन बाद में यह पता चला कि उनका संबंध उग्रवादियों से नहीं था और वे स्थानीय ग्रामीण थीं।