महिला ने की खुदकुशी
मुंगेली। दर्द से परेशान एक महिला ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि महिला पथरी के दर्द से परेशान रहती थी। मामला मुंगेली सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चारभाटा का है। यहां 45 वर्षीय प्रभा राजपूत ने घर के टॉयलेट में खुद को आग लगाकर खुदकुशी कर ली। मामले का पता तब लगा जब परिजन टॉयलेट गए और हड़बड़ा गए। इसके बाद परिजनों ने सिटी कोतवाली को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां से बिलासपुर सिम्स भेज गया। परिजनों ने बताया कि महिला पथरी के दर्द से परेशान रहती थी, जिसके कारण आत्महत्या कर ली।