3 प्रकरणों में 12 लाख रूपये की स्वीकृति

3 प्रकरणों में 12 लाख रूपये की स्वीकृति

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने प्राकृतिक आपदा के 3 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत 12 लाख रूपये की स्वीकृित प्रदान की है। उन्होंने प्रत्येक प्रकरण के लिए 4 लाख रूपये की मान से राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसील नवागढ़ के ग्राम धाराशिव की श्रीमती ग्रहण बाई की सर्प काटने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस श्री बुध्दूराम, तहसील सक्ती के ग्राम डोंगिया के श्री गंगा सिंह राजपूत की सर्प काटने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस श्रीमती विमला बाई, तहसील पामगढ़ के जेवरा के श्री अरविद कश्यप की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस श्री सेवकराम कश्यप के लिए क्रमश: चार-चार लाख रूपये की राशि की स्वीकृति दी है। कलेक्टर श्री बनसोड़ ने संबंधित तहसीलदारों को राशि आहरित कर संबंधित पीडि़तों को आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान कर जिला कलेक्टोरेट कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिये।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.