फल,फूल, साग-सब्जी और संरक्षित फल-सब्जी पदार्थ तथा गमला प्रदर्शनी प्रतियोगिता चार फरवरी से
जांजगीर-चांपा। जिला मुख्यालय जांजगीर में चार फरवरी से तीन दिवसीय जाज्वल्य देव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला में फल,फूल, साग-सब्जी, मसाला एवं संरक्षित फल-सब्जी और पदार्थो के प्रादर्शो के प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उद्यान विभाग के सहायक संचालक ने इच्छुक प्रतिभागी नियम एवं शर्तो के अनुसार प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। नियम एवं शर्तो की जानकारी कार्यालय सहायक संचालक उद्यान विभाग जांजगीर तथा विकासखण्ड स्तर की शासकीय उद्यान रोपणी से कार्यालयीन दिवस व समय पर प्राप्त किया जा सकता है।