ट्रांसपोर्ट नगर में जुआ खेलते 7 गिरफ्तार
रायपुर। खमतराई थाना पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर में जुआ खेलते 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से ताश पत्ती और नगदी जब्त की गई। पुलिस ने मामले में जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम किया है। छतरपुर निवासी आरोपी जबीर खान (28) और उसके 6 साथी ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग 3 में जुआ खेल रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से ताश पत्ती और 8480 रुपए जब्त किए गए। पुलिस ने धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम किया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।