नई दिल्ली। आज उपराष्ट्रति वेंकैया नायडू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत का पहला सोशल मीडिया App एलिमेंट्स (Elyments) लॉन्च कर दिया है। वैंकेया नायडू ने ट्वीट करते हुए कहा है कि आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर एलीमेंट्स मोबाइल एप्प का लोकार्पण करने का सुयोग प्राप्त हुआ। आत्म निर्भरता की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम रखने के लिए, इससे शुभ संयोग नहीं हो सकता है।
आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर एलीमेंट्स मोबाइल एप्प का लोकार्पण करने का सुयोग प्राप्त हुआ। आत्म निर्भरता की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम रखने के लिए, इससे शुभ संयोग नहीं हो सकता है। pic.twitter.com/iywId42Zw4
— Vice President of India (@VPIndia) July 5, 2020
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ने के लिए युवाओं को प्रेरित करते हुए युवाओं से आहवान किया कि वह ऐप्स बनाएं। इसके लिए पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज को लांच किया है।