जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया उप जेल में लीगल एण्ड क्लीनिक का शुभारंभ
मुंगेली। जिला एवं सत्र न्यायाधीश जी.एस. कुंजाम ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर उप जेल मुंगेली में बंदियों की विधि लाभ हेतु लीगल एण्ड क्लीनिक का शुभारंभ किया। उन्होने बंदियों को विधिक साक्षरता के संबंध में मार्गदर्शन भी किया तथा बंदियों को विधि का ज्ञान सिखाया। इस मौके पर अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती नीलिमा सिंह बघेल, अपर सत्र न्यायाधीश श्री एस.के. जायसवाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री शैलेष शर्मा, व्यवहार न्यायाधीश श्री अमित मात्रे ने भी विधिक साक्षरता के संबंध में विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर उप जेल अधीक्षक श्री जे.एल. पुरैना, चिकित्सा अधिकारी श्री रामजी शर्मा, शिक्षक श्री वतन शर्मा तथा जेल के समस्त प्रहरीगण एवं बंदीगण उपस्थित थे।